पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर
परासिया विधानसभा का उमरेठ मंडल के ग्राम खजरी अंतू में भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश धुर्वे के निज निवास पर
मेरा बूथ सबसे मजबूत को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के बूथ विस्तारकों की बैठक हुई संपन्न । सर्व प्रथम ग्राम खजरी अंतू निवासी भाजपा नेता एवं ग्राम पटेल श्री संतोष यदुवंशी के बड़े पिता जी वरिष्ठ नागरिक स्व.श्री चरणलाल पटेल जी एवं ग्राम शीलादेही के भाजपा नगर अध्यक्ष भीम पवार के चाचा जी के स्वर्गवास होने पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा शोकसभा आयोजित की गई। उपरांत बैठक प्रारंभ हुई,
उक्त बैठक में भाजपा जिला मंत्री एवं उमरेठ मंडल प्रभारी श्री अरुण चंदेल द्वारा सभी विस्ताकों के लगन और मेहनत से कार्य करने पर आभार व्यक्त किया गया। भाजपा मंडल प्रभारी द्वारा सभी विस्ताकों से वन टू वन भैतिक सत्यापन कार्य को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं सभी बूथों में भौतिक सत्यापन शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने की बात कही गई,तो वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुन्य तिथि के अवसर पर दिनांक 12 फरवरी को समर्पण निधि का कार्य करने हेतु बंदी किताब समस्त बूथ विस्तारकों को सौपी गई उक्त बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश धुर्वे,भाजपा मंडल महामंत्री सचिन कुशवाहा, मीडिया प्रभारी भाजपा मंडल उमरेठ पंकज राधेश्याम दुबे अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के
भाजपा मंडल अध्यक्ष संंदीप सोनी,अजा मोर्चा के भाजपा मंडल अध्यक्ष राम भावरकर, वरिष्ठ भाजपा नेता गण पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहतापशाह उईके,ग्राम पंचायत बिजोरी गुमाई के सरपंच सुनील धुर्वे पूर्व सरपंच एवं ग्राम पटेल खजरी अंतू संतोष यदुवंशी,धरमू चंद्रवंशी,रामप्रसाद कुमरे,शीलादेही भाजपा नगर अध्यक्ष भीम पवार,एवं बूथ विस्तारक बैठक में उपस्थित रहा।



More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल