

ऑल इण्डिया मन्सूरी समाज संगठन के राष्ट्रीय संगठन मन्त्री मो.हुसैन मन्सूरी(पाक़ीज़ा)द्वारा एक व्यक्तिगत शादी समारोह में ज़िला खण्डवा के ग्राम शीरपुर पहुँच कर मन्सूरी साथियो से भैट की
खण्डवा-: ए.आय.एम.एस. सोसायटी के म.प्र.सचिव मुक़ीम मन्सूरी(शीरपुर-फाटा) की दुखतर नैक़ अख्तर के निक़ाह के खुशगवार मोक़ै पर राष्ट्रीय संगठन मन्त्री मो.हुसैन मन्सूरी(पाक़ीज़ा)ने पहुँच कर दूल्हा व दुल्हन को मुबारकबाद पैश कर उन्हे क़ामियाब ज़िन्दगी की दुआएँ दी मध्य प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाकिर मन्सूरी(रणगांव)ने बताया के शादी समारोह में वेसे तो हज़ारो की तादाद में मन्सूरी समाज सम्मिलित हुआ उन्ही के साथ जिलाध्यक्ष आशिफ मन्सूरी(गुराड़ीया)ने बताया के संगठन मन्त्री मो.हुसैन मन्सूरी(पाक़ीज़ा)के इतना लम्बा सफ़र तय कर समारोह में उपस्तिथ होने से मन्सूरी समाज में ख़ुशी का माहोल देखने को मिला उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी अल्ताफ मन्सूरी(बोरगॉव)ने बताया के समारोह में ज़िला प्रभारी युसूफ मन्सूरी(सुरगॉव) सदाक़त मन्सूरी नासिर मन्सूरी नवाब मन्सूरी नाज़र मन्सूरी हाजी सईद मन्सूरी मयूर मन्सूरी व सोयब मन्सूरी(सिलोदा)नोशाद मन्सूरी आरिफ मन्सूरी जब्बार मन्सूरी(गुराड़ीया)अशफ़ाक़ मन्सूरी(धुलिया)डॉ.अरबाज़ मन्सूरी(खरगोन)फिरोज़ अहया मन्सूरी(अंजड़)सहित अनेक समाज जन उपस्तिथ हुए थै।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो