मोहन शर्मा की रिपोर्ट
10हजार 201लोंगो को लगे बूस्टर डोज के टीके


गुरुवार को 143 केंद्रों पर 10560 लक्ष्य के विरुद्ध 5502 को लगे टीके
गुरुवार को 5 हजार बच्चों को लगे दूसरे डोज
जिले में 18 लाख 48 हजार का हुआ टीकाकरण
गुना। कोरोना संक्रमण एवं ओमिक्रोन वेरिएंट की तीसरी लहर से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य के साथ सातों दिन टीकाकरण किया जा रहा है। भाजपा जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि गुरुवार को 143 केंद्रों पर 10560 लक्ष्य के विरुद्ध 5502 लोंगो का टीकाकरण किया गया। तो वही 15 से 18 साल के किसोर व किशोरियों के टीकाकरण में उत्साह बरकरार है। वह बड़े उत्सह व जोश के साथ टीकाकरण करा रहे है। गुरुवार को नगर में 25 शासकीय व प्राइवेट स्कूलों में टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया गया पूरे जिले में गुरुवार को 5 हजार से अधिक बच्चों ने दूसरे डोज की खुराक का टीका लगवाया। बच्चों को प्राथमिकता पर पहला व दूसरे डोज का टीका लगाकर कोरोना से लड़ने का सुरक्षा कवच पहनाया जा रहा है।
श्री जैन ने बताया कि जिन बच्चों ने 3 जनवरी 2022 के बाद अपना पहला टीका कोवेक्सि का लगवाया था वह 28 दिन पूर्ण होने पर दूसरे डोज का टीकाकरण के लिए पात्रता की श्रेणी में आ जाने पर अपना मोबाइल नम्बर व आधार कार्ड दिखाकर दूसरे डोज का टीका लगवा सकते है।
10 हजार 201 लोंगो को लगे बूस्टर डोज
श्री जैन ने बताया कि गुना जिले में फ्रंट लाइन व हेल्थ केयर एवं 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग भी टीकाकरण में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है जिसका नतीजा यह हुआ कि आज दिनांक तक 10 हजार 201 लोंगो को बुस्टर डोज का टीकाकरण किया गया। तो वही जिले में आज दिनांक तक 18 लाख 48 हजार से अधिक लोंगो का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 9 लाख 49 हजार 537 लोंगो को प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया तो वही 8 लाख 88 हजार 252 लोंगो को दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। दूसरी डोज के नौ माह या 39 सप्ताह एवं 273 दिन सम्पूर्ण होने पर बूस्टर डोज केबल फ्रंट लाइन, हैल्थ केयर व 60 वर्ष सेअधिक आयुवर्ग के लोंगो को लगाया जा रहा है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल