इरफान अंसारी रिपोर्टर

कलेक्टर ने माफिया अभियान की समीक्षा की
उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल ने गुरूवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में जिले में संचालित माफिया अभियान की समीक्षा की। बैठक में असामाजिक तत्वों, गुण्डों और माफियाओं के मकान तोड़े जाने की स्थिति की जानकारी ली गई। नगर निगम के झोनल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि झोन क्रमांक 2 में दो अवैध मकान, झोन क्रमांक 3 में तीन अवैध मकान, झोन क्रमांक 4 में एक अवैध मकान तथा झोन क्रमांक 5 में एक अवैध मकान और झोन क्रमांक 6 में चार अवैध मकानों को तोड़ने की कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में गुंडों और माफियाओं की सूची शीघ्र ही नगर पालिक निगम को उपलब्ध कराई जायेगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि खनिज के अवैध परिवहन के 13 प्रकरण है तथा अवैध उत्खनन के 2 प्रकरण हैं। आबकारी विभाग के अंतर्गत जनवरी में 398 प्रकरण तथा फरवरी में आज दिनांक तक 96 प्रकरण दर्ज किये गये हैं।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल