मेहगांव में युवा मोर्चा ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
मेहगांव में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह भी उपस्थित भी रहे। विक्रांत कुशवाह ने बताया कि कल देश के जवानों पर हुये सामूहिक पुलवामा हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे। देश की रक्षा में सदैव दिन रात एक करके जो लोग हमें खुली हवा की जिंदगी दे रहे थे। आज हम सबको उन्हें याद करने का समय है। कार्यक्रम के दौरान युवामोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश पुरोहित, गिरजेश सैंथिया, युवा नेता अस्वनी त्यागी, प्रदीप परमार, धर्मेंद्र गुर्जर, रजत मुदगल, रिशव भदौरिया, सर्जन नरवरिया, प्रमोद गुर्जर, रंजीत भदौरिया, रामू राठौर, अनुज भदौरिया, आदि लोग उपस्थित रहे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*