मेहगांव- मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवम पूर्व विधायक मेहगांव मुकेश चौधरी लहार क्षेत्र की शादियों में सम्मलित होने लहार आ रहे थे तभी महुआ मोड़ पर लहार के ही सचिन सोनी एवम उनकी माँ श्री मति भगवती सोनी किसी जानवर के टकराने से घायल हो गए थे जो रॉड पर तड़प रहे थे और उनकी माँ बहन रो रहीं थी पर कोई उनकी मदद के लिए नही रुक रहा था तभी वहां से लहार में एक परबारिक शादी में सम्मिलित होने प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा मुकेश चौधरी गुजरे ओर अपनी गाड़ी रोककर घायलों से बात की ओर एम्बुलेंस को फोन लगाया पर एम्बुलेंस की देर देखकर बो स्वम् अपनी गाड़ी में घायलों को लेकर सिविल अस्पताल पहुँचे ओर उनका उपचार करबाया ओर जब तक कि उनके परिजन नही आये तब तक वहीं घायलों के मशीहा बनकर खड़े रहे ये देखकर वहां मौजूद लोगों के मुंह से सिर्फ यही निकला कि नेता हो तो ऐसा ओर वहीं जब घायलों के परिजन वहां पहुँचे तो सबने प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मेहगांव मुकेश चौधरी का तहे दिल से सुक्रिया अदा किया तब जाकर कहीं मुकेश चौधरी सिविल अस्पताल से निकलकर शादियों में सम्मिलित होने पहुँचे ।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पूर्व बिधायक मेहगांव मुकेश चौधरी जी ने घायल युवक की न सिर्फ जान बचाई बल्कि लोगों को भी संदेश दिया कि घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाने में देरी न करें, अक्सर लोग पुलिस कार्रवाई के डर से घायलों को सडक़ पर छोडक़र आगे बढ़ जाते हैं जिससे लोगों की जान भी चली जाती है इसलिए समय रहते घायल को अस्पताल पहुँचाये जिससे कि उनकी जान बचाने में हम उसके मददगार तो बनते ही है साथ साथ लाखों लोगों की दुआओं को बटोरने में सहभागी बनते है ।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश