। भिंड जिले के मेहगांव कस्बे में कांग्रेस सेवा दल के द्वारा आयोजित की गई संत शिरोमणि महाराज रविदास जी की जयंती
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।।।।।
भिंड, मेहगांव आज दिनांक 16 फरवरी को मेहगांव नगर के गल्ला मंडी आश्रम में पहुंचकर कांग्रेस सेवा दल के जिले के महामंत्री डॉक्टर बृजेश मौर्य के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति कांग्रेस युवा कांग्रेस के सभी वरिष्ठ साथियों के साथ संत शिरोमणि महाराज रविदास जी के मंदिर में पहुंचकर माल्यार्पण कर जन्म जयंती मनाई गई इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रामअवतार चौधरी एडवोकेट प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राम हरि शर्मा एडवोकेट पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की जिले के अध्यक्ष सुभाष राठोर बबलू त्यागी जी नरेंद्र मिश्रा जबर सिंह कुशवाह जिला कांग्रेस के सचिव मनीष शिवहरे और अनुसूचित जाति कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नाथूराम नागर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल ढमोले मोहर सिंह इंदौरिया इलियास खान एडवोकेट विकास चौधरी युवा नेता अभिषेक खरे युवा नेता बचाराम पवैया इस अवसर पर सभी विशेष रूप से उपस्थित रहे इसी के अगले क्रम में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राम अवतार चौधरी एडवोकेट ने कहा आज हमें इस बात का गर्व है कि हमारे भारत में कई संत भगवान हुए ऐसे ही हमारे संत शिरोमणि रविदास महाराज का भी नाम उन्ही संतो के बीच में जाना जाता है इसी के क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राम हरि शर्मा एडवोकेट ने कहा जब से केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से हमारे देश और प्रदेश में संतों पर आए दिन अत्याचार बढ़ गए और इस कुशासन वाली सरकार को देखा जाए तो हम और आप सुरक्षित क्या होंगे आज संत भी सुरक्षित नहीं है कार्यक्रम के आयोजक जिला कांग्रेस सेवा दल के महामंत्री डॉक्टर बृजेश मौर्य ने कहा आज हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है यह हमारे देश में संत रविदास महाराज जैसे संत होना बहुत मुश्किल है उन्होंने अपना जीवन त्याग और समर्पण भावना के साथ जिया ऐसे संत को हम उनकी जयंती और पुण्य तिथि पर हमेशा याद रखेंगे अगले क्रम सुभाष राठोर एडवोकेट जबर सिंह कुशवाह इलियास खान एडवोकेट विकास चौधरी अभिषेक खरे आदि कांग्रेस जनों ने अपने विचार व्यक्त कीजिए इस अवसर पर नवल जाटव सत्य पाल मुकेश पाठक वरिष्ठ सीनियर लक्ष्मीनारायण कौशल नेताजी राकेश इंदौरिया अशोक नेताजी आदि सैकड़ों जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के सचिव मेहगांव विधानसभा क्षेत्र 12 में कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले मनीष शिवहरे के द्वारा किया गया शिवहरे ने कहा के संत रविदास जी को हम और आप को कभी नहीं भूलना है और अपने समाज के प्रति हमेशा जागरूक रहकर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का साथ हमेशा दें सभी महापुरुषों को उनके समय पर जरूर याद करें अंत में सभी का कार्यक्रम का आभार अभिषेक खरे युवा नेता जी के द्वारा किया गया सभी ने संत रविदास महाराज की जय हो के जयकारा लगाते हुए बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
कांग्रेस जिला अध्यक्ष की रेस में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार – श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
वीर धन सिंह कोतवाल जी को भारत रत्न देने एवं गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी को लिखा पत्र