कौशलेन्द्र तोमर रिपोर्ट
प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद परीक्षा सेंटरों पर नहीं चलेगी नकल एस डी एम राजीव समाधिया,

पोरसा,,,,,,,, नकल नहीं होनी दी जाएगी अंबा एवं पोरसा के सभी परीक्षा केंद्रों पर पूरी निगरानी रहेगी नकल मुक्त रहेगा अंबाह डिवीजन गत वर्ष की तरह एस डी एम राजीव समाधिया,,,
शहर के सभी परीक्षा सेंटर पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी एसडीएम एसडीओपी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा सभी परीक्षा सेंटरों पर किया निरीक्षण जिसमे सभी सेंटरों पर शांति पूर्व परीक्षा होना पाया गया और कहीं भी किसी भी सेंटर पर किसी भी प्रकार की नकल नहीं चल रही है एसडीएम राजीव समाधिया जी के द्वारा पत्रकार वार्ता में बताया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति परीक्षा सेंटर पर गड़बड़ी करेगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी पोरसा व अम्बाह क्षेत्र पूरा नकल मुक्त है कहीं भी किसी प्रकार की नकल नहीं चल रही है, और ना नकल चलने दी जाएगी,,,
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल