
शुभम तिवारी पत्रकार कोटर का जनेऊ संस्कार संपन्न हिन्दू समाज के ब्राह्मण समाज मे जन्म लेकर सोलह संकारों मे बधना ही जीवन की परंपरा है इसी क्रम मे विगत दिनों शुभम तिवारी पत्रकार का उपनायन संस्कार संपन्न हुआ वैदिक मंत्रो के वीच कोटर की मातृ शक्ति द्वारा भीकी देकर संपन्न किया प्रथम माँ एवं परिवार के द्वारा भीखी की परंपरा का निर्वाहन किया जाता है इस सुअवसर पर रामपुर विधायक श्री विक्रम सिंह विक्की भैया भी पधारे तथा नगर के डॉ रमेश मिश्रा एवं मानव अधिकार संघ के के सी शुक्ला जी ने भी तिलक लगाकर उपनायन का कार्य किया इस संस्कार को सपन्न होने पर पत्रकार संघ के सुशील तिवारी राजरबार जीतेन्द्र शर्मा कोटर ने बधाई दी है तथा कोटर के भी गण मान्य नागरिकों ने बधाई दी है विपिन शर्मा इंद्रपाल सिंह महेन्द्र गुप्ता ओमप्रकाश गुजराती हरिहर तिवारी जायनाथ शर्मा रामशरनसिंह दिनेश मिश्रा डॉ रमेश मिश्रा के सी शुक्ला बीजेपी मण्डल उपाध्यक्ष साधना मिश्रा कस्तूर चंद अग्रवाल आदि ने संकारों मे बधने की बधाई एवं शुभकामनायें दी है
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल