कौशलेन्द्र सिंह तोमर

युवाओं को समाज सेवा में बढ़ चढ़ के कार्य करना चाहिए देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर और रामू भैया
पोरसा,,,,,,,, समाज सेवा से बड़ी कोई शेवा नहीं होती,, प्रत्येक युवा को समाज के लोगों के लिये कार्य करना चाहिए,आज बुजुर्ग लोग शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवा वर्ग समाज सेवा का काम कर रही हे, लोगों को समाज सेवा के लिए आगे बढ़ना चाहिए इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य कोई नहीं होता है देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर उर्फ रामू भैया,,,,,,
आज शिवम महाविद्यालय के सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना जी तहत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर उर्फ रामू भैया इसोसिएट बाइस प्रेसिडेंट हाकी इंडिया थे कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार शर्मा ने की , कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में डॉ रवि कांत अदालत वाले कारयकृम समंवयक जिवाजी विश्व विद्यालय,, डॉक्टर मनोज अवस्थी,, डॉक्टर, डॉ हरीशंकर किसान,,कार्यक्रम माधव एक जीवाजी दिवस की ग्वालियर डॉक्टर मनोज अवस्थी डॉ वसीम शर्मा जिला समंवयक मुरैना nss हरी शंकर कंसना कार्यकारी कार्यक्रम अधिकारी nss ,,थे, कार्यक्रम का संचालन हरीश शर्मा ने किया,, इस अवसर पर एक सेकड़ा से अधिक छात्र उपस्थित थे
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल