रिपोर्ट इरफान अन्सारी उज्जैन
व्हाट्सएप्प9425096974

SDPI उज्जैन मध्य प्रदेश ज़िला कमेटी का गठन
रिपोर्ट इरफान अन्सारी उज्जैन
व्हाट्सएप्प9425096974
26 फरवरी। उज्जैन में आज सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया, की ज़िला कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कफील रज़ा ने देश के मौजूदा हालात और राजनैतिक परिदृश्य पर चर्चा की तथा देश में आज लोकतंत्र को पेश आने वाले ख़तरों के प्रति आगाह किया और उससे निपटने के तरीके पर अपने विचार व्यक्त किए। पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉक्टर मुमताज़ कुरैशी ने ज़िला कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के प्रस्तावित नामों पर विचारोपरांत सर्व सहमति के उपरांत ज़िला कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की। अध्यक्ष सिराजुद्दीन नागौरी, उपाध्यक्ष नासिर मेव, महासचिव मोहम्मद कमालुद्दीन, सचिव मोहम्मद शफीक, कोषाध्यक्ष फ़रमान खान को चुना गया तथा रमीज़ खान, आमिर खान, शोएब नागौरी, ज़ेनुल मेव, सलमान मेव,शहादत राईन, ज़ुबैर अंसारी, आरिफ अंसारी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रमीज़ खान ने किया और आभार प्रदर्शन नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिराजुद्दीन नागौरी ने किया व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष कफील रज़ा एवं प्रदेश महासचिव डॉक्टर मुमताज़ कुरैशी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दी।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल