*चौम्हो (अटेर _ भिंड)* =शिवरात्रि के महापर्व पर चौमुखा मंदिर पर लगी भक्तों की भीड़।
अटेर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर प्राचीन मंदिर चौमुखा शिवलिंग के किए भक्तों ने दर्शन।
शिवलिंग के दर्शन कर भक्तों की होती है मनोकामनाएं पूर्ण।
नेपाल में पशुपतिनाथ ज्योतिर्लिंग का ही चौमुखा का दूसरा रूप है।
शिवलिंग के चार मुख्य होने के कारण शिवलिंग का नाम चौमुखा रख दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह शिवलिंग कहां से आई कैसे आई आज तक किसी को कोई जानकारी नहीं
शिवलिंग को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह सदियों पुरानी हो।
चौमुखा मंदिर से सटे हुए गांव चौम्हों के निवासियों का भी यही कहना है कि महादेव की शिवलिंग के चार मुख होने की वजह से मेरे गांव का भी नाम चौम्हों रख दिया गया।
*बाल किशोर मिश्रा के साथ बलराम दीक्षित की रिपोर्ट*
*न्यूज़ 24 X 7 इंडिया*



More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र