*महाशिवरात्रि पर भिण्ड जिले का रहस्मयी एवं प्राचीन कमलेश्वर महादेव मन्दिर पर हजारों की संख्याओं में लगी श्रद्धालुओं की भीड़*
मेहगांव- भिण्ड जिले के मेहगांव तहसील के ग्राम विरगवां में भगवान शिव का प्राचीन एवं ऐतिहासिक मन्दिर स्थित है। विरगवां गांव के लोगों ने बताया कि कमलेश्वर महादेव मंदिर लगभग 1400 वर्ष पुराना है। इस मंदिर की स्थापना नागा साधुओं द्वारा की गई थी जो कि कई रहस्यमयी चीजों से घिरा हुआ है। बताया जाता है कि इस मंदिर में एक रहस्यमयी हवन कुण्ड भी है जिसमें प्रतिदिन हवन सामग्री रखी जाती है जो बिना आग जलाये ही जलती रहती है। महाशिवरात्रि के अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर बड़ी संख्या में 200 किलोमीटर दूर श्रृंगिरामपुर से पैदल कठिन व्रत करके कांवड़ भरकर लाये और भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक किया और हजारों की संख्याओं में श्रद्धालुओं ने बाबा कमलेश्वर महादेव के दर्शन किये। वहीं दूर दूर से आये कमलेश्वर बाबा के भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। लोगों का मानना है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मालनपुर गरीब कन्या की शादी में 15000 कैसे कपड़े कन्यादान में दिया