*गुना नगर प्रथम आगमन पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत,किया पौधरोपण*
आज गुना जिले के अल्पप्रवास पर आए प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अजीत सिंह जी का म्याना में श्री राजीव भार्गव के नेतृत्व में स्वागत किया गया साथ ही उन्होंने अंकुर अभियान के तहद श्री जगदम्बिका पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में एक पौधा रोपण किया और जनता से अपील भी की कि अधिक से अधिक बृक्षारोपण करके उनका संरक्षण करना चाहिए जिससे पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निजात पाई जा सके प्रांतीयअध्यक्ष के साथ प्रांतीय महासचिव लक्ष्मीकांत जी मिश्रा, शैलेश तिवारीजी,विजयनारायन जी मिश्रा एवं डॉ. उमा सिंह जी नेगी गुना जिला अध्यक्ष सुनील नालंदा संघठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव एवं म्याना के प्राइबेट स्कूल संचालक श्याम सुंदर शर्मा ,बीरेन्द्र राजपूत,अनूप सिंह भदौरिया,राजेश शर्मा,कैलास पाल उपस्थित रहे
ग्वालियर संभगीय ब्यूरो मोहन शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र