*पंजाब में आप का प्रचंड बहुमत और कांग्रेसी कुशासन का हुआ अंत : विवेक शर्मा*
आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता विवेक शर्मा ने बताया पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचण्ड बहुमत से जो जीत है , वो आज देश के इतिहास में एक नए राजनीतिक युग का शुभारंभ है। लोग परंपरागत राजनीति से ऊब चुके थे। जनता बदलाव के मूड थी। यह जीत पंजाब में कांग्रेस के चल रहे कुशासन का अंत है। क्योंकि जनता की नजर में कांग्रेस, अकाली दोनों दल एक ही सिक्के के दो पहलू थे। इसीलिए नए विकल्प की तलाश थी। ऐसे में आदरणीय अरविंद केजरीवाल साहब और भगवंतमान की जोड़ी ने मिलकर जिस राजनीति की तैयारी की वह बेहद कारगर साबित हुई। इसमें कांग्रेस से लेकर अकाली बीजेपी सब उसकी सुनामी में बह गए।
पंजाब में आप की जीत में सबसे अहम है दिल्ली मॉडल , इस में मुफ्त बिजली , अच्छी शिक्षा और बेहतर इलाज के साथ ईमानदार राजनीति देने की बात है। साथ ही पंजाब को नशामुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बनाना , तथा युवाओं को रोजगार देना प्रमुख हैं।
सबसे कम समय में यह सियासी सफलता हासिल करने वाली आप 2024 लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय सियासत में बड़ी ताकत के रूप में उभर आई है। करीब आठ साल पहले नई दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा को करारी पटखनी देने वाली आम आदमी पार्टी ने अब पंजाब में दशकों पुराने सियासी दिग्गजों को धूल चटाकर भारतीय राजनीति में बड़े बदलाव की नींव रख दी है। दो राज्यों में सरकारों के साथ आम आदमी पार्टी अब देश की सबसे पुरानी पार्टी, कांग्रेस के बराबर आ खड़ी हुई है जिसकी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार है। पंजाब में आप की प्रचंड बहुमत की जीत की खुशी में आप कार्यकर्ताओं ने मेहगांव में मिठाई बांट कर जस्न मनाया , इस जस्न अवसर पर विवेक शर्मा के साथ अनिल शर्मा, रामकुमार सुरवरिया, देवेंद्र चौधरी, श्यामबहादुर दंडोतिया, आदि लोग मौजूद रहे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
भाजपा कार्यकर्ताओं ने निराश्रित भवन पर मनाया तिवारी का जन्मदिन
ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड प्रान्तीय योजना से माननीय श्री निखिलेश जी महेश्वरी संगठन मंत्री जी का प्रवास एवं जिला स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक सरस्वती शिशु मंदिर चंदोखर जिला भिंड में संपन्न हुई
चौधरी भोपाल ज़िला कांग्रेस के सह प्रभारी बने