*भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार बनने पर बांटी मिठाईयां चलाई बारूद*
मेहगांव में भाजपा को उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में प्रचंड बहुमत मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल योगी सत्ता बनने पर बांटी गई मिठाईयां
यूपी में बीजेपी की सरकार बनने पर नगर वासियों ने मिठाईयां बाटी और जगह-जगह बारूद चलाकर योगी जी की पार्टी का स्वागत किया जो राम को लाए हैं हम उनको लाए हैं इस मौजूदगी में खुशी का माहौल नजर आया इस खुशी के मौके पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता मंडल उपाध्यक्ष राम भवन सिंह परमार वरिष्ठ पार्षद अशोक सिंह राठौर वूत अध्यक्ष वार्ड नंबर 9 केशव सिंह राजपूत भाजपा मीडिया प्रभारी सत्तू सोनी उपदेश सोनी विष्णु सोनी गोविंद सोनी गोपाल सोनी गोल्डी शुक्ला सनी जैन छोटू शुक्ला करूं श्रीवास्तव दिव्यांश सोनी वीरू गोस्वामी अमन सोनी
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754

More Stories
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में JSSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में चयनित 1,910 अभ्यर्थियों के ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुई ।
समई पंचायत में खुलेआम वोट खरीदने का आरोप, कमल धावा से बंटी शराब
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई