*धार जिला माहेश्वरी महिला संगठन की बैठक राजोद में संपन्न*
राहुल राठोड़ 9754799449
धार जिला माहेश्वरी महिला संगठन की बैठक राजोद में धार जिला महीला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुलेखा जी माहेश्वरी सागौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के विशेष अतिथि पश्चिमांचल प्रदेश महीला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती वीणा सोमानी, पश्चिमांचल प्रदेश महीला संगठन की कोषाध्यक्ष सरोज सोनी, पश्चिमांचल प्रदेश महीला संगठन मंत्री शोभा माहेश्वरी व राष्ट्रीय ग्रामीण विवाह प्रभारी निर्मला बाहेती , भूतपूर्व धार जिला महीला संगठन की अध्यक्ष स्नेह लता झंवर जिला महीला संगठन की सचिव सावित्री छापरवाल उपस्थित थे मीटिंग में अतिथियों के उद्बोधन ने मार्गदर्शन किया। कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया – नुक्कड़ नाटक, महिला दिवस के ऊपर स्लोगन प्रतियोगिताएं ,राजोद महिला मंडल की सदस्यो ने फाग उत्सव सुंदर महेश वंदना एवं स्वागत गीत आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, राजोद माहेश्वरी युवा संगठन ने मीटिंग में अपना पूरा योगदान दिया। इस अवसर पर राजोद महीला मंडल की अध्यक्ष संतोष काबरा ,उर्मिला बाहेती, विष्णुकांता बाहेती शकुंतला बाहेती ,ज्योति बाहेती ,सरोज बाहेती, सुनीता बाहेती मंजू बाहेती, अंजू बाहेती मधु बाहेती कार्यक्रम का संचालन स्वाती काबरा ने किया ,सचिव अंजली बाहेती,व कोषाध्यक्ष कान्ता बाहेती ने सभी का आभार माना
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया