शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी श्री विकास मंडलोई ने बताया कि इस अभियान के तहत शुक्रवार को खण्डवा जिले के वृत्त खण्डवा ‘‘स‘‘ में गठित संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी उपनिरीक्षक श्री दीपक रोकडे के नेतृत्व में आबकारी बल के द्वारा कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर नर्मदा बेक वाटर के पास स्थित ग्राम लाल तराई, बिलाया धावडिया और मंगरूद के जंगलो में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 120 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 135 ड्रमों में 27 हजार किलोग्राम लहान जप्त किया गया। लहान के सेम्पल लेकर नष्ट किया जाकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च) के अन्तर्गत 10 प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। उन्होंने बताया कि संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 13,75,000 रूपये है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री दीपक रोकडे, श्री शेरसिंह मोरे, श्रीमती हेमलता मुवेल, श्री अंकित सोलंकी के साथ जिले के आबकारी बल एवं मान्धाता पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया