किरण रंका रिपोर्टर



चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपचंद पटेल,ग्राम चिंनोठा के भतीजे,श्री हरिनारायण जी दरबार के छोटे भाई,अखिलेश कुमार, नीलेश कुमार के पिताश्री,काँग्रेस के नेता,सहज सरल स्वभाव के धनी 59 वर्षीय,भाई धर्मसिंह पटेल का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया।उनकी अंतिम यात्रा में आष्टा अंचल के प्रतिष्ठित ,समाजसेवी,जनप्रतिनिधियों, समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शामील होकर, स्व,भाई धर्मसिंह पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित कर,भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।शमशान घाट पर शोकसभा में सामूहिक श्रद्धांजलि भी हुई।शोकसभा का मार्मिक संचालन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह वर्मा एडवोकेट खड़ी ने किया।
परमपिता परमेश्वर परिजनों को इस आकस्मिक दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
ओम शांति।शांति।शांति।
बी,एस, वर्मा एडवोकेट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल