





मुन्ना लाल गोयल जी
बीज एवं फार्म विकास मंत्री
( कैबिनेट मंत्री दर्जा,) के प्रयासों द्वारा आज दिनांक 28 मार्च को जिला अस्पताल मुरार , ग्वालियर में सिटी मशीन आ गई है अब कुछ ही दिनों में सिटी स्किन की व्यवस्था मरीजों के लिए शुरू हो जाएगी।
( जानकारी के लिए बताना चाहूंगा, सिटी स्किन के कुछ पार्टस तो दो-तीन महीने पहले आ चुके थे, पर आज उसके पूरे पार्ट्स आ गए हैं )
आज इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के अलावा सिविल सर्जन डॉ आर के शर्मा जी आरएमओ डॉ हरी सिंह कुशवाह जी ,
पूर्व आरएमओ डॉ आलोक पुरोहित , मेट्रन ज्योति शर्मा , स्टीवर्ड कमलेश द्विवेदी सहित बीजेपी के श्री राजकुमार दुबे जी मनोज कौरव जी एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
धन्यवाद
🙏🙏🙏🙏
डॉ. आलोक पुरोहित
पूर्व आरएमओ
जिला अस्पताल मुरार ग्वालियर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल