*सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित*
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं जिला पंचायत भिण्ड व मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नव युवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती कैंप आज दिनांक 28/03/2022 को जनपद पंचायत भिण्ड मे सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया
जिसमें गांवो से 21 शिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थियों ने पंनजीयन करवाया जिसमें से एस आई एस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के अनुसार 05 यूवाओ का चयन हुआ
इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला , झांसी का किला, खजुराहो का मंदिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, आदि। 12000 से 15000 की सैलरी पर रखा जाएगा। सुविधा: पीएफ, पेंशन , ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि ,प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। यह कैंप जनपद पंचायत के सीईओ आर के गोड आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक अमृत लाल परस्ते जिला प्रबंधक बी आर अटल विकासखंड प्रबंधक जयवीर सिंह कुशवाह उपस्थित रहे एवं सहयोग से संपन्न हुआ।
अगला कैंप – दिनांक 29/03/2022 जनपद पंचायत मेहगांव दिनांक 30/03/2022 जनपद पंचायत रोन दिनांक 31/03/2022 जनपद पंचायत लहार दिनांक 01/04/2022 जनपद पंचायत गोहद में प्रात:10:30 से 4: बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा । अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें मोबाइल नंबर 9079850906
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मालनपुर गरीब कन्या की शादी में 15000 कैसे कपड़े कन्यादान में दिया