मेहगांव में मध्यप्रदेश आशा/आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ की कार्यकर्ताओं ने घेराव कर सौंपा ब्लॉक अधिकारी बीसीएम को ज्ञापन
मेहगांव में आज देशभर में निजीकरण के विरोध में हो रहे देश व्यापी हड़ताल के तहत मेहगांव में भी आशा सहयोगिनी संघ ने हड़ताल की। आशा सहयोगिनी संघ की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव के नेतृत्व में मेहगांव की एक सैंकड़ा आशा कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आई। वहीं मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नारेबाजी कर आंदोलन किया। वहीं इस दौरान प्रदेश लक्ष्मी कौरव की आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर बीसीएम आशीष सिंह से जमकर बहस हुई।
लक्ष्मी कौरव ने बीसीएम से आशा सहयोगिनी को दिये जाने वाले मानदेय में कटौती एवं पिछले एक साल के मानदेय में से सिर्फ दो महीने का मानदेय देने पर जमकर खरी खोटी सुनाई। बीसीएम ने बिना आदेश के ड्यूटी करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को गांव गांव में सर्वे, निरीक्षण और कोविड जैसे जोखिम कार्यों में लगा दिया है वहीं इनको दिया जाने वाला प्रोत्साहन भी नही दिया जा रहा है। आशा और सहयोगिनी पिछले लंबे समय से अपने निश्चित मानदेय एवं परमानेंट किये जाने के लिये भी संघर्षरत है तो वहीं अधिकारियों के द्वारा लगातार उनके मानदेय में कटौती तथा समय पर भुगतान न होना और बिना लिखित आदेश के ही काम पर लगा देना यह महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया है।इतना ही नहीं महिलाओं की आशा कार्यकर्ताओं का नवंबर और दिसंबर माह का संपूर्ण भुगतान गायब करके जनवरी से भुगतान प्रारंभ किया गया है इस और ना ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है नाही विभाग द्वारा यदि शीघ्र ही आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन के कारण समस्त स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होने की पूर्ण संभावना है
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..
यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर – 2025” से सम्मानित हुए नितेश गंगारामानी