संजय तिवारी रिपोर्टर
उमरिया
उमरिया के कोईलारी में चला प्रशासन का बुलडोजर, हत्या और अवैध गांजा व्यवसाई का मकान जमीदोज

उमरिया *। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कोयलारी में एक मकान को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया है।
बता दें कि चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कोइलारी में 26 जनवरी की देर रात स्थानीय युवती जनकलली रघुवंशी की हत्या में शामिल अनूप सोनी के मकान को मंगलवार की आज सुबह जेसीबी मशीन की मदद से जमीदोज कर दिया गया है,।मौके पर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
गौरतलब है कि हत्या जैसे संगीन मामले में तफ्तीश में जुटी पुलिस को 27 जनवरी की सुबह आरोपी अनूप के मकान से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गाँजे की खेप भी जप्त करने में सफलता मिली थी।इस मामले में आरोपी अनूप सोनी की माँ रितु सोनी,भाई शिवम सोनी एवम चचेरे भाई साहिल सोनी को पुलिस ने आरोपी बनाया था। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।परन्तु हत्या के आरोपी अनूप सोनी की माँ रितु सोनी घटना के दो माह बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
अपराधियों के विरुद्ध इस तरह की कार्यवाही अपराध से जुड़े लोगों के लिए एक सबक है,वही जिले को अपराध मुक्त करने की दिशा में प्रगतिशील पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही को बेहतर प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।इससे पूर्व भी पुलिस ने क़ई आरोपियों के मकान को जमीदोज कर अपराधियो को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां