ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
राज्य आनंद संस्थान के तत्वाधान में श्री नागाजी मुक्तिधाम आनंद क्लव की टीम ने मुक्तिधाम परिसर में चिलचालाती धुप में परिंदों के पानी पीने के लिए जगह जगह सकोरे टाँगे ,जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग एबम पेंशन अधिकारी श्री रामकुमार सिंह तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने टीम के साथ एशिया बुक में दर्ज विशिस्ट मुक्तिधाम में पक्षियों के दाना एवं पानी की सुचारू व्यवस्था का संकल्प लिया डॉ गुप्ता ने बताया की इस समय गर्मी अपना रोद्र रूप धारण कर रही हैं इनदिनों मनुष्य के साथ साथ पशु पक्षियों को भी पानी की अत्यधिक अबस्य्कता रहती हैं इसलिए हम सबको एक संकल्प लेना चाहिए की हम लोग अपने घरो में छत पर किसी निश्चित पात्र में पानी भरकर जरुर रखे ,ताकि पक्षियों को गर्मी से निजात मिल सके इस अबसर पर मुक्तिधाम के सचिव श्री सन्तोष प्रजापति ने सभी नगर बसियो से अपील की की आये दिन गर्मियों में पंक्षी पानी की कमी के चलते काल के गाल में समा जाते हैं इससे प्रकति पर भी बुरा असर पड़ता हैं मनुष्यों को अपने साथ साथ वेजुवान पशु पंक्षियों का भी ख्याल रखना चाहिए और जितना हो सके पंक्षियों के लिए दाना पानी के पात्र जरुर रखे ताकि वातावरण संतुलन बना रहे ,इस अबसर डॉ अनिल कुमार के साथ संतोष प्रजापति ,बाल चंद्र सिंघल ,,रमेश सिंघल , ,राघव सिंघल ,पुष्कर सिंघल पंकज महोर ,राजकुमार बाल्मिक इत्यादि लोग मौजूद रहे।

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल