
आशिक मंसूरी सुसनेर रिपोर्टर
राष्ट्रीय मंसूरी समाज का जिला आगर मालवा नलखेड़ा में आगामी रमजान मुबारक महीने को लेकर एक विचार गोष्ठी रखी गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सलीम भाई पार्षद आदि कई मंसूरी समाज के पदाधिकारी हुए शामिल
आज राष्ट्रीय मंसूरी समाज आईएसओ प्रमाणीकरण यूके ब्रिटेन के द्वारा सम्मानित संगठन का 2022 मुबारक रमजान का महीना वह उसके बाद आने वाले समय में राष्ट्रीय मंत्री समाज समाज हित में देश हित में किस तरह से काम करें इसको लेकर आगर नलखेड़ा में एक विचार गोष्ठी रखी गई
जिसने राष्ट्रीय मंसूरी समाज प्रदेश अध्यक्ष सलीम भाई पार्षद उज्जैन ने बताया कि हम राष्ट्रीय मंसूरी समाज मध्यप्रदेश में पुरुषों के अलावा महिलाओं को भी इस में स्थान दे रहे हैं ताकि महिलाएं भी देश की मुख्यधारा से जुड़ कर समाज हित में देश हित में काम कर सके इसी के लिए चाय राज्य सरकार और केंद्र सरकार वह भी इसमें महिलाओं को आरक्षण देकर सहयोग कर रही है तो हमारा समाज भी इस विषय में आगे बढ़ना चाहता है वही
2 राष्ट्रीय मंसूरी समाज के प्रदेश प्रमुख वाह भाई मंसूरी ने बताया कि समाज युवाओं को महिलाओं को और पुरुषों को जोड़कर देश की मुख्यधारा से जोड़ना चाहता है इसके लिए हम सबसे ज्यादा शिक्षा पर जोर दे रहे हैं और रोजगार पर जोर दे रहे हैं इसके लिए समाज जनों से आपने अपील की कि हम अपने कारोबार में से समय निकालकर राशि मंसूरी समाज को देश की मुख्यधारा जोड़ने के लिए सहयोग करें
2 वही शफीक भाई वापी ने बताया कि समाज हित में देश हित में जो भी आप मुझसे सहयोग चाहते हैं मैं सहयोग के लिए तैयार हूं तथा आपने नवी और सहाबा की सुन्नत को भी सामने रखकर समाज को एक स्टेप बाय स्टेप पर भी दी जिसको समाज जनों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खूब प्रशंसा की
3 इसी कड़ी में शेरू भाई सरपंच साहब ने भी राशि मंसूरी समाज के लिए हर संभव मदद देने का वादा किया
4 कार्यक्रम का संचालन वहाब भाई ने किया
5 इससे पहले आगर मालवा के लिए राष्ट्रीय उसरी समाज जिला अध्यक्ष पर सुमैया मंसूरी नलखेड़ा को नियुक्त करने पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्य गणों ने गुलदस्ता भेंट कर व शाल ओढ़ाकर सुमैया मंसूरी को मुबारकबाद दी
6 वही सुमैया मंसूरी ने भी बताया कि जिस तरह से मुझे रास्ते में दूसरी समाज में स्थान मिला है समाज में काम करने के लिए इस तरह से मैं पूरे जिले में और पूरे प्रदेश में और पूरे देश में महिला कैसे आगे बढ़े इसके लिए मैं कड़ी मेहनत करूंगी
इस मौके पर news24 आज तक संचालक जाहिद भाई एवं सलीम भाई उनके साथियों ने भी मान से 904 के माध्यम से राष्ट्रीय मंसूरी समाज को हर संभव मदद हुआ देने का भरोसा दिया
1 हकीम भाई देवास
2 शरीफ भाई मंसूरी खुजनेर
3 पत्रकार एमएच मंसूरी खुजनेर
4 पत्रकार इरशाद मंसूरी खुजनेर 5 एहसान भाई हाटपिपलिया 6 हाजी शकूर भाई जीरापुर
7 हैदर भाई बोलिया
8 मुमताज मेडिकल सारंगपुर
9 शरीफ भाई मंत्री जी चाटू खेड़ा खुजनेर
10 अकबर भाई का कानड़
11 शफीक भाई शाजापुर लड़ा वध
12 सलीम भाई इंदौर जाहिद भाई पत्रकार इंदौर
13 इरफान भाई तलेन
14 युसूफ भाई मिर्ची खिलचीपुर
15 मुख्त्यार भाई मंसूरी ट्रैक्टर बड़ोद
आदि कई राष्ट्रीय मंसूरी समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे
मंच पर मौजूद राष्ट्रीय मंसूरी समाज के तमाम सदस्यों का पदाधिकारियों का साफा हार पहनाकर सुमैया मंसूरी टेंट हाउस की ओर से सभी मेहमानों का स्वागत किया गया
1बाइट सलीम भाई प्रदेश अध्यक्ष
2बाइट वाह भाई उज्जैन
3 शफीक भाई वापी बा खेड़ा
4 शेरू भाई सरपंच साहब
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल