*अब जरूरतमंदों को सितंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन: श्री सिकरवार*
*जिले की सभी कंट्रोल दुकानों पर मना अन्नउत्सव*
*पात्र परिवारों को बार्ड 19 में उचित मूल्य की दुकान से श्री सिकरवार ने प्रदान किया राशन*
गुना। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ से प्रारंभ आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रदेश के लगभग 5 करोड़ हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित उचित मूल्य दुकानों पर समारोह पूर्वक होने वाले इस उत्सव को देशभर में एक साथ 7 अप्रैल को मनाया गया। जिसके तहत गुना जिले में सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यन्न वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत अन्न उत्सव मनाया गया। तो वही महारानी लक्ष्मीबाई बाई बार्ड 19 की उचित मूल्य दुकान पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार द्वारा हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रदीप औदीच्य, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, म अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, दिलीप वेश्य, नोडल अधिकारी रमेश अहिरवार, मोहन नामदेव, विनोद लोधा, भरोषा कुशवाहा मौजूद रहे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि बूढ़े बालाजी बार्ड 9 पर गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। और प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना। जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के छठवें चरण में हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण सितंबर 2022 तक किया जाएगा। यह खाद्यान्न राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नियमित रूप से प्रदाय किये जा रहे खाद्यान्न की मात्रा के अतिरिक्त होगा। अभी तक यह योजना मार्च 2022 तक ही थी।
सभी उचित मूल्य की दुकानों से 5 किलो प्रति व्यक्ति, प्रतिमाह अतिरिक्त खाद्यान्न मिलेगा। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राही 7 अप्रैल को उचित मूल्य की दुकान पर पहुँचें और अपना खाद्यान्न प्राप्त करें। योजना के ऐसे हितग्राही जो माह मार्च में अपना खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर सके थे, वे अन्न उत्सव के दिन मार्च का खाद्यान्न भी प्राप्त कर सकेंगे।
संभागीय ब्यूरो मोहन शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश