संजय गोहलोद रिपोर्टर
श्रीराम नवमी के अवसर पर कल रविवार शाम को 4 बजे बस स्टैंड के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर से श्रीराम नवमी उत्सव समिति के तत्वावधान में समस्त हिंदू समाज के सहयोग से विशाल और भव्य शोभायात्रा के साक्षी बनने के लिए नगर के समस्त हिंदू समाज के द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है। शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए नगर के अनेक समाज जनों के द्वारा बैठक आयोजित कर भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का संकल्प लिया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार देर शाम को अंबेडकरनगर स्थित सेवा बस्ती में समाजजनों ने एक बड़ी बैठक आयोजित कर बैठक में सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि कल रविवार को निकलने वाली भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में समाज का हर युवा महिलाएं एवं बच्चे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होंगे। इस बैठक में नगर की महिला मंडल के पदाधिकारी महिलाओं ने सेवा बस्ती में मौजूद सभी समाज जनों से भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया वही बैठक में श्रीराम नवमी उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने शोभायात्रा आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सेवा बस्ती के पूनमचंद पटेल,कृष्णा भाई मेहरा,कंचन भाई डुडवे,अशोक भाई गोजा,सावन भाई,दिनेश हरवाल,धर्मेंद्र भाई दरोगा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल