शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

आज दिनांक 09/04/2022 को CSP कार्यालय में का़दरी साहब के नेतृत्व में खण्डवा शहर की आन बान शान युवा, जुझारू, कर्मठ, जाँबाज, मिलनसार, ख़िदमतगार, हंसमुख, निष्पक्ष, निडर, दयालु, बेख़ौफ, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ललित गठरे जी का 3 साल कार्यकाल पुरा होने पर शासन के नियमानुसार उनके ट्रांसफर(तबादला) होने पर शाॅल, श्रीफल,मिठाई, पुष्प हार से सम्मान किया गया। CSP सर ने हमेशा निष्पक्ष बिना भेदभाव के सभी समाज के लोगो का कार्य किया हैं। खण्डवा वासी हमेशा CSP सर को याद रखेगे। CSP सर आप जहाँ भी रहे खुशहाल रहे स्वस्थ रहे मस्त रहे यही दुआ हैं हमारी।
इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद शब्बीर का़दरी उर्फ का़दरी साहब, जहीर कुरैशी जी, मलिका देवनार जी, खालीक पटेल जी, शहबाज बाबा मौजूद थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल