*ब्रेकिंग न्यूज़*
*सड़क हादसा: सड़क पार करते वक्त दौरान पिकअप सवार ने युवक को ठोका…. दुर्घटना स्थल पर ही मौत*

हरई थाना अंतर्गत ग्राम बसुरिया खुर्द में जवारे विसजर्न के दौरान एक पिकअप ने युवक को टक्कर मार भाग निकला। जिसमें युवक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के दौरान बताया जा रहा है कि पिकअप गागीबाड़ा की थी। मौके पर हंड्रेड डायल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं मामला कायम कर पुलिस पिकअप वाले की जांच पड़ताल पर लगी हुई है।

More Stories
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार
पेंचव्हेली ट्रेन को गोंदिया तक बढ़ाने अटल बिहारी प्रेरणा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र