*ब्रेकिंग न्यूज़*
*सड़क हादसा: सड़क पार करते वक्त दौरान पिकअप सवार ने युवक को ठोका…. दुर्घटना स्थल पर ही मौत*
हरई थाना अंतर्गत ग्राम बसुरिया खुर्द में जवारे विसजर्न के दौरान एक पिकअप ने युवक को टक्कर मार भाग निकला। जिसमें युवक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के दौरान बताया जा रहा है कि पिकअप गागीबाड़ा की थी। मौके पर हंड्रेड डायल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं मामला कायम कर पुलिस पिकअप वाले की जांच पड़ताल पर लगी हुई है।
More Stories
शासकीय हाई स्कूल गाजनडोह में छात्र/छात्राओं को मिली साइकल पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी