व्रजेश पाटिल रिपोर्टर



नहर से मूंग फसल में पानी लेने पर हुआ दो पक्षो मे विवाद, ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
सिराली सोमवार बीती रात को सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ियां कला के पास खेत में रहटाकला के किसान और मरदानपुर पधानिया के किसान का नहर से मूंग की फसल में पानी लेने की बात पर से वाद विवाद हुआ। और दोनों पक्षो में जमकर गाली-गलौच हुई ओर देखते ही देखते एक दर्जन लोग मौके पर उपस्थित हो गए। जमकर लाठियां व धारधार हथियार से दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर हमले किये। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दोनो पक्षो में कुछ लोग गंभीर घायल है। जिन्हें भोपाल रैफर कर दिया गया। सिराली थाना टी आई राकेश गौर ने बताया कि फरियादी मोहित गुर्जर पिता मनोहर सनखेरे की शिकायत पर आरोपी गयाप्रसाद, नितेश पटेल, जितेंद्र, भुरू, नारायण, गोपाल सहित 5 अन्य पर बलवा जान से मारने की धमकी धारा 147,148, 149, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मोहित गुर्जर को सिर में गंभीर चोट आई है। उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। वही दूसरे पक्ष के नरेंद्र पिता गयाप्रसाद मीणा की शिकायत पर मोहित गुर्जर, मनोहर, जुगलकिशोर, सुमीत गुर्जर, अमन गुर्जर, गरीबदास पर धारा 307, 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल