ब्यूरो वाजिद अली कुरेशी
जमियत उलेमा ए हिन्द इंदौर ने जिला कलेक्टर इंदौर को दिया ज्ञापन

खरगोन फसाद में निष्पक्ष जांच की मांग की
आज जमीयत उलेमा ए हिन्द इंदौर के एक डेलिगेशन ने जिला कलेक्टर जनाब मनीष सिंह साहब से मुलाकात की ।
जनाब कलेक्टर साहब को महामहिम राज्यपाल महोदय, म.प्र. के नाम से एक मेमोरेन्डम दिया गया ।
मेमोरेन्डम मे खरगोन में हुए सांप्रदायिक फसाद और पुलिस कार्यवाही को लेकर निष्पक्ष जांच के सिलसिले मे निष्पक्ष जांच कर असल दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की ।
हजरत मोलाना काज़ी अबु रेहान साहब फारूकी की सरपरस्ती में गए इस डेलिगेशन में जमीयत उलेमा ए हिन्द इंदौर के सदर जनाब मौलवी शम्सुद्दीन साहब कासमी, जमीयत उलेमा ए हिन्द इंदौर के सेकेट्री जनाब युसुफ़ लाला साहब, जनाब मौलवी मुख्तार साहब कासमी, जनाब कारी इनामउल्लाह खान साहब, एडवोकेट जनाब अब्दुर रहमान साहब, मुहम्मद शोएब, अर्सला पठान एवं अन्य लोग शामिल थे।
चर्चा में इंदौर जिला कलेक्टर साहब ने खासतौर से मुस्लिम युवकों से इस समय अपनी शिक्षा (एजुकेशन) पर ध्यान देने को कहा और अपने शिक्षा ( Education) के स्तर को ऊंचा उठाने का कहा ।
जिला कलेक्टर जनाब मनीष सिंह साहब से विस्तृत चर्चा करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगे रखी एवं उससे अवगत कराया ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल