ब्यूरो चीफ कैलाश बर्फा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत आज 24/4/2022को सीएचसी गंधवानी में लगने वाले विकासखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए अन्तर्विभागिय बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में स्वास्थ्य मेले में दी जाने वाली समस्त स्वास्थ्य सेवाओं जैसे उच्च रक्त चाप, टीबी, केंसर, चर्म रोग, कुष्ठ, नेत्र, दंत, अस्थि रोग परीक्षण, गर्भवती महिलाओ की समस्त प्रकार की जांचे, सोनोग्राफी, वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण, मनोरोगियो की पहचान, समस्त प्रकार की लेब जांच, निः शुल्क दवाई वितरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, कोविड 19 टीकाकरण आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड बनाना, डिजीटल हेल्थ आईडी , रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा
बैठक की अध्यक्षता तहसिलदार श्री सुनील करवरे के द्वारा की गई । तहसीलदार सुनील करवरे के द्वारा मेले को सफल बनाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में बीएमओ डॉ पूरनसिंह ,एमओ डॉ हरीश आर्य,
बीईओ अनिल व्यास एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी-अधिकारी, सीडीपीओ शकुंतला बामनिया, बीईई चेतन माधवलाल गोयल, बीपीएम शेरसिंह मुवेल, पंचायत इन्स्पेक्टर गोविन्द आरबीएसके एएमओ डॉ संदीप आर्य, डॉ पंकज निगम, डॉ रीना चौहान, एलटी नरेश भारद्वाज, महेन्द्र लकडा,
एसटीएलएस गणेश अखाड़े, चेतन सूर्यवंशी, एमआई अशोक पंवार, एलएचवी अनीता सक्सेना, रणछोड़ डावर, मोहन मंडलोई, सरदार सोलंकी, कालुसिंह जर्मन, भारत कटारे, शोभाराम अलावा, गोविन्द निगम, सभी आशा पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे।
विदित रहे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में 24 अप्रैल को स्वास्थ्य मेला लगना हे,
मेले के लिए सभी आशा कार्यकर्ताओ के द्वारा प्रचार- प्रसार किया जा रहा हे।
इसके अतिरिक्त कचरा गाड़ी, एवं अस्पताल के वाहनों के माध्यम से माइकिंग के द्वारा भी स्वास्थ्य मेले का प्रसार प्रसार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी माननिय जनप्रतिनिधियो, पत्रकारगण को घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निमंत्रण पत्र भी बाटे गए। बीएमओ डॉ पूरनसिंह के द्वारा स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक हित्ग्राहियो को लाने की अपील की गई। गंधवानी से ब्यूरो चीफ कैलाश बर्फा की खबर

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल