शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता एवं पूज्य सिंधी पंचायत प्रवक्ता का भी हुआ सम्मान।
खंडवा। माली कुआं स्थित सद्भावना मंच कार्यालय पर एक समारोह के दौरान स्टेशन सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्ति पर मंच के डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, एनके दवे एवं भोपाल रेलवे मंडल समिति के सदस्य सुनील जैन को मंच सदस्यों की उपस्थिति में मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन द्वारा पुष्प माला पहनाकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि वाणिज्य विभाग भुसावल रेलवे मंडल व्दारा स्टेशन की विभिन्न समस्याओं को शीघ्र हल करने की दृष्टि से 2 वर्ष के लिए रेलवे सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस मौके पर सिंधी कॉलोनी श्री पूज्य सिंधी पंचायत में प्रवक्ता पद पर नियुक्ति पर कमल नागपाल एवं मंच के निर्मल मंगवानी को राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता नियुक्ति पर शाल श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त कर सम्मानित किया गया। मंच के सदस्यों की इस नियुक्ति पर सर्व श्री सुरेंद्र गीते, तारकेश्वर चौरे, राधेश्याम शाक्य, सुनील चौरे उपमन्यु, दीपक चाकरे, गणेश भावसार, रजत सोहनी, नरसिम्हा सुनगत आदि सहित बड़ी संख्या में मंच सदस्यों ने उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी।।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश