शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

भीषण गर्मी में पशु पक्षियों की चिंता करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत द्वारा पंछियों के पाने के लिए घर-घर सकोरा अभियान चलाया जा रहा है नगर मंत्री हर्ष वर्मा ने बताया कि इसी तरह खंडवा नगर के कार्यकर्ता द्वारा अभाविप के आयाम एसएफडी के माध्यम से पक्षीयो के प्रति जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नगर के महत्वपूर्ण चौराहों पर जाकर वहां के आम जनो से आव्हान कर घर घर सकोरा अभियान चलाया गया नगर के प्रमुख स्थान जैसे निगम तिराहा, घण्टाघर,बॉम्बे बाजार,केवलराम चौराहा,मोघट थाना,कोतवाली थाना आदि स्थानों पर व्यपारियो, ठेले व्यापारियों, आम जनता, थाना प्रभारी महोदय एवं समाज के आदि लोगो ने अभाविप के घर घर सकोरा अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ओर अभाविप ने सभी से आग्रह भी किया है कि आप सब भी अपने अपने घर पर एक सकोरा जरूर लगाय इस दौरान जिला एस एफ डी प्रमुख शुभम निकुम,नगर एस एफ डी प्रमुख विलास आव्हाड, सतीश सोनी,आयुष चोरे,मोहित मोखले,अक्षय पगारे,हर्षराज राणावत,मोछिता चोरे,विशाल सूर्यवंशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश