*भरखरी व उमरी के बीच फंदे से लटका मिला युवक का शव
*
ब्रेकिंग न्यूज़ : जनपद हमीरपुर के थाना छेत्र बिवांर के उमरी गांव के पास भरखरी के बीच स्थित भर्राहा तालाब के पास एक युवक का शव लटका हुआ मिला युवक का नाम जगमोहन s /o लालसिंह निवासी रेवाई थाना खरेला का निवासी उसके आधारकार्ड मिलने से पता चला है जिसकी उम्र 50 वर्ष बताई गई है पुलिस प्रशाशन बिवांर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव की ने बताया कि युवक को रात में यहां आकर उसके ही गमछे से फाँसी का फंदा बनाकर मर्त्य हुई है , अभी तक ये पुष्टि नही की गई है कि युवक को मारा गया है या खुद आत्महत्या की गई है
युवक का रंग गेरुहा है ब्लैक कलर के जूते ओस में भीगे हुए है ।घटना की जानकारी उनके घर पर फोन द्वारा दी गयी है परिजनों के पहुचने का इंतजार किया जा रहा है ।
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा