रेत का अवैध परिवहन करते धनोरा चौकी पुलिस नें दो ट्रैक्टर सहित ट्राली पकड़ाई
हरिओम नेमा
अवैध परिवहन तथा शराब बिक्री पर हो रही लगातार कार्यवाही
बटकाखापा थाना प्रभारी और धनोरा चौकी प्रभारी लगातार कर रहे कार्यवाही
बटकाखापा—संपूर्ण जिले में अवैध खनन अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाते हुए पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्रवाई की जा रही है जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव ऊईके और अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी संतोष डेहरिया व बटकाखापा थाना प्रभारी आर के नर्रे के निर्देश के परिपालन में विगत दिनों से लगातार धनोरा चौकी क्षेत्र में भी परिवहन तथा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने कार्रवाई की जा रही है इसी के चलते धनोरा चौकी प्रभारी द्वारका पाल द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्राम मानक वाड़ी आम रोड पर सुबह 10:00 बजे ग्राम निर्भयपुर की दो ट्रैक्टर ट्राली रेत का परिवहन करते हुए पाए गए पूछताछ करने पर ट्रैक्टर संबंधित काव्य तथा रेत की रॉयल्टी की भी ना ही होना बताया गया अवैध रेत का परिवहन करते महिंद्रा ट्रैक्टर एमपी 28एए2267 तथा एक नया स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर जिनमें ट्राली का भी रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया उपरोक्त दोनों ट्रैक्टर रेत की लाइट नहीं होने पर जप्त कर पुलिस थाना बटकाखापा के अभिरक्षा में खड़ा कराया गया वह धारा 379ताजिरार्ताहन53(अ) गौड खनिज अधिनियम मोटर व्हीकल एक्ट39/192(1)146/196 3/181 धारा पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया,,,,।
More Stories
शासकीय हाई स्कूल गाजनडोह में छात्र/छात्राओं को मिली साइकल पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी