*👉दीपक बंदेवार बने ओबीसी,* *एससी, एसटी,*
*संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष*
हरिओम नेमा
*🔹अमरवाड़ा – समाजसेवा के क्षेत्र में संघर्षरत युवा कर्मठ, जुझारू, प्रखर वक्ता समाज सेवी दीपक बंदेवार को ओबीसी एससी, एसटी संयुक्त युवा मोर्चा भारत का राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके विगत् कार्यकाल को देखते हुये केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली में ओबीसी ललित कुमार वरिष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी एससी, एसटी संयुक्त मोर्चा द्वारा की गई है । इस अवसर पर श्री बंदेवार ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुये शीघ्र ही संपूर्ण भारत में संगठन का विस्तार कर ओबीसी, एससी, एसटी समाज की कार्यकारिणी का विस्तार करने और समाज के हक व अधिकारों के लिये लड़ने की बात कही । उनके शुभचिन्तकों ने उन्हे बधाई प्रेषित की है । ज्ञात हो श्री बंदेवार संपूर्ण ओबीसी समाज, सेन समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनैतिक संगठनों में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं ।*
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी