*💥खबर अपडेट💥*
*🔹वैश्य महासम्मेलन की तहसील हर्रई स्तरीय बैठक एवं मिलन समारोह सम्पत्र*

हरिओम नेमा की रिपोर्ट
*🔹हर्रई — हर्रई में दिनाक 16 जनवरी 2021 को नववर्ष की प्रथम तहसील स्तरीय बैठक आयोजित की गई । जिसमें अधिकांश वैश्य बंधुओं की उपस्थिति रही ,,बैठक में संगठन का विस्तार करते हुये 16 नये सदस्य संगठन में शामिल हुये एवं संगठन की एकता पर भी चर्चा की गई। जिला कार्यकारणी से श्री जे पी नेमा जिला कार्यकारी अध्यक्ष , श्रीमती प्रतिमा नेमा अध्यक्ष जिला महिला इकाई , श्रीमती श्रद्धा नेमा महामंत्री जिला महिला इकाई छिंदवाड़ा एवं श्री नवीन जैन तहसील हर्रई प्रभारी अमरबाड़ा की उपस्थिति में तहसील स्तर पर नववर्ष मिलन समारोह एवं बैठक का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 70 सदस्य उपस्थित रहे,,,,।*

More Stories
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार
पेंचव्हेली ट्रेन को गोंदिया तक बढ़ाने अटल बिहारी प्रेरणा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र