शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर
आज दिनांक 7/5/22 को जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी जाकिर अहमद प्रभारी उप स्वच्छता पर्यवेक्षक विजय वर्मा राजेश सुंदरलाल राजू डांगोरे के द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं गंदगी करने वालों पर कुल 3000 रुपये का जुर्माना किया गया,
और नगर निगम द्वारा इसके तहत आगे भी कार्यवाही जारी रहेंगी।प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग ना करें और साफ सफाई का सभी ध्यान रखें,नगर निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील की,कहां पॉलिथीन का उपयोग और गंदगी करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा ।
इन लोगों से लिया गया जुर्माना
श्याम मालवीय जी पर 1000 रुपये,जीवन पाटीदार पर 1000 रुपये ,राधेश्याम दशोरे जी पर 1000 रुपये।

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल