इरफान अंसारी रिपोर्टर
– मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 30 के पार्षद बड़े राजू भाई हुए उपस्थित
उज्जैन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रविवार की शाम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया गया । इस दौरान उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं से सतत् संवाद स्थापित करने हेतु विभाग द्वारा विकसित कराए गए एंड्रायड एप लाड़ली ई-संवाद का भी शुभारंभ किया। इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर वर्चुअल प्रसारण किया गया।जिला मुख्यालय पर स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि रफीक शेख, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शाहीन खान,द्वारा कार्यक्रम की तैयारी की गई थी led पर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया
वार्ड30 की महिलाएं और छात्राए
बड़ी संख्या में लाड़ली लक्ष्मियां एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण के पहले
पार्षद बड़े राजू
द्वारा दीप प्रज्जवलन कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान व एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा कन्याओं को उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम के पूर्व शाहीन खान द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लाड़लियों द्वारा आकर्षक रंगोलियां भी सजाई गई थी जिनका परिजनों एवं अतिथियों द्वारा अवलोकन करके सराहना की गई कार्यक्रम स्थल पर आयोजित अभियान में भी अतिथियों द्वारा अपने हस्ताक्षर करवाये गये तो वही आगंन वाड़ी कार्यकर्ता एवं साहयिका को अपने अपने वार्डो की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी । लाडली लक्ष्मी योजना से सबंधित मुख्य मन्त्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव प्रसारण से जुड़ने के लिए वार्ड अपने क्षेत्र के बालिकाओं एवं उनके माताओं को भी उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया था ।

More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो