कौशलेंद्र तोमर रिपोर्टर

पोरसा,,,,,,,,,,, किराने की दुकान पर घर की शादी के लिए सामान खरीद रहे एक बुजुर्ग को एक ठग ने बैंक से ₹25000 शादी के लिए दिलवाने के बहाने ₹50000 ठगे,,ठग लापता हुआ,,,,,,
वीरेंद्र सखवार पुत्र तेज सिंह संखवार उम्र 61 वर्ष निवासी ग्राम महुआ के घर पर उनके लड़के पूरन सिंह की शादी आगामी महीना जून में है के लिए शादी का सामान खरीद रहे थे इस दरमियान वहीं दुकान पर एक ठग आया आया उसने बुजुर्ग से कहा कि तुम्हारे घर पर शादी है तब फरियादी ने कहा मेरे लड़के की शादी है तब ठग ने कहा कि मैं तुम्हें ₹25000 बैंक से दिलवा दूंगा शादी के लिए क्योंकि तुम बीपीएल कार्ड धारी हो,,तब अज्ञात ठग अपनी गाड़ी पर बैठा के तालाब रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक तक लाया तब उसने बैंक के गेट के बाहर वीरेंद्र से कहा कि तुम शेष पैसे हमें दे दो तो बैंक तुम्हें एकमुश्त रकम दे देगी वीरेंद्र ने जैसे ही रुपैया निकाले तब उस ठग रूपया लेकर चूमंतर हो गया,,, वीरेंद्र सखवार लूटा पिटा पुलिस थाना पोरसा पहुंचा,, वहां बीरेंद्र ने आबेदन दिया,,,
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल