ब्यूरो न्यूज़ 24×7 इंडिया
भोपाल पहुंचे महामहिम का सीएम ने किया स्वागत, स्टेट हैंगर से राजभवन रवाना, 29 मई को करेंगे महाकाल के दर्शन*
उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं.इसी कड़ी में 29 मई को उज्जैन पहुंचेगे. उज्जैन यात्रा के दौरान कुछ समय के लिए वह इंदौर एयरपोर्ट पर भी रुकेंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर इंदौर पुलिस भी अलर्ट है. पुलिस कंट्रोल रूम पर एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र ने अधीनस्थ अधिकारियों दिशानिर्देश दिया.
भोपाल में यह है राष्ट्रपति का कार्यक्रम: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 मई को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 82 करोड़ 10 लाख 98 हजार रूपये लागत की 10 शहरी स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन और 72 करोड़ 3 लाख 94 हजार रूपये लागत के 4 स्वास्थ्य संस्थाओं के भवनों का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा 55 करोड़ 63 लाख रूपये लागत के 182 बिस्तर क्षमता के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज, 84 करोड़ 94 लाख रूपये लागत के 133 बिस्तर क्षमता के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आर्थोपेडिक और 32 करोड़ 34 लाख रूपये की लागत से निर्मित अधीक्षक कार्यालय और सेन्ट्रल ड्रग स्टोर का भूमि-पूजन करेंगे. इसके अलावा कुशाभाऊ अंतर्राष्ट्रीय समागम केन्द्र में सुबह 11 बजे आरोग्य मंथन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
29 मई को उज्जैन जाएंगे: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार उज्जैन आ रहे है उनके महाकाल मंदिर दर्शन के दौरान कोई असुविधा ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस जवानों को इंदौर एयरपोर्ट के साथ कई जगहों पर तैनात किया जाएगा।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शुक्रवार सुबह पुलिस अधिकारियों के साथ हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल और महाकाल मंदिर तक रिहर्सल की गई है. शनिवार को फाइनल रिहर्सल की जाएगी. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किया गया है. राष्ट्रपति के आने जाने के करीब 3 km के रूट को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों के करीब 1700 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी को तैनात किया गया है. -सत्येंद्र शुक्ल, एसएसपी, उज्जैन
1700 कर्मचारियों की लगी ड्यूटी: प्रेसिडेंट की विजिट के दौरान आला अधिकारी भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने रिहर्सल की. इस दौरान आला अधिकारी मौजूद रहे. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 1700 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. महाकाल मंदिर की साज सज्जा के साथ शहर की भी सजावट की जा रही है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश