परमपिता परमात्मा ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सच्ची आजादी के लिए किया गया आह्वान दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण विषय को लेकर किए गए विचार व्यक्त।
डबरा/ सिंगल हॉस्पिटल टेकनपुर एवं ग्राम बौना व टेकनपुर गाँव मे परमपिता परमात्मा ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार कीर्ति भाई जी ने सच्ची भावनाओं पर प्रकाश डाला और कहा की जैसी हमारी भावना होती है वैसा हमारा विचार वैसा हमारा व्यवहार वैसा हमारा संस्कार बन जाता है, इसलिए हमें अपनी भावनाओं को सकारात्मक सशक्त दयालु एवं करुणा वाला बनाना चाहिए जिससे हम संपूर्ण अहिंसक बन सकें।
वही पर ग्वालियर महाराजपुर से टेकनपुर पहुँची ब्रह्मा कुमारी बहन ज्योति ने सभी भाई बहनों को सच्ची आजादी के प्रति जागृत किया और आजादी के तीनों अक्षर का अर्थ बताते हुए कहा कि हमें सच्चे आनंद में रहना है एवं जागृत रहना है तथा अपनी सोच की दिशा को सकारात्मक रखना है तभी हम संपूर्ण आजादी मना पाएंगे इस कार्यक्रम में सिंघल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अरविंद सिंघल ने सभी का स्वागत किया तथा संकल्प लिया कि हम भी अपने हॉस्पिटल में सभी को सच्ची राह दिखाएंगे दवा के साथ दुआ देने का काम करेंगे साथ ही इस कार्यक्रम में डॉक्टर एकांश भी उपस्थित रहे जिन्होंने सभी का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम में रिटायर्ड इंस्पेक्टर सीमा सुरक्षा बल तेज प्रताप मिश्र एवं मनीराम बरोदिया रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एवं मनोज कुमार गुप्ता वरिष्ठ व्यापारी आदि उपस्थित रहे उपस्थित सभी भाई बहनों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया, कार्यक्रम का संचालन टेकनपुर गीता पाठशाला की संचालक ब्रम्हाकुमारी भावना बहन ने विधिवत पूरा किया एवं मौजूद सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक