शेख आसिफ न्यूज़ 24×7 इंडिया खंडवा
*विधार्थियो को नशा मुक्ति करने की दिलाई शपथ*
शासकीय महाविद्यालय हरसूद राष्टीय सेवा योजना के अंतर्गत विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन सफल हुआ जिसमें बी ए द्वितीय वर्ष के छात्र चेतन मिश्रा ने युवाओं को मद्रक पदार्थो के सेवन से होने वाली हनिया बताई किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रास्ते चले जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चला जाता है। देश का युवा वर्ग को ज़िन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती है। आज के युवा नशे को अपनी शान समझते है। आज वर्तमान में युवा पीढ़ी में शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन करने वालो की संख्या में निरन्तर बद्घि हो रही है अतः आज आवश्कता है कि युवाओं को नशे के दुष्परिणाों की जानकर जन चेतना के माध्यम से दी जय__
इस अवसर पर डॉ, जयेश वैष्णव
डॉ, शशिबाला भट्ट,
डॉ, निरंजना मालानी,
डॉ रविन्द्र सोनपुर ,
डॉ, ललिता वर्मा,
डॉ, संतोष भालसे,
प्रो, अफसान खान,
Nss अधिकारी प्रो आरिफ़ पिंजारी,
प्रो, राखी नामदेव,
प्रो, ब्रजेश सरयाम,
प्रो, दीपाली गंगराड़े
कार्यक्रम के अंत में विधार्थियो को नशा ना करने हेतु सपथ दिलाई , संचालन प्रो नरेंद्र सोनी ने किया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश