कंजर समाज का मुक्तिधाम चढ़ा राजनीति की भेंट

छापीहेड़ा में विगत 2 साल से कंजर समाज के मुक्तिधाम का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है जिसका 2 वर्ष पूर्व टेंडर भी हो चुका था मुक्तिधाम के लिए पिलर भी खड़े हो चुके हे काम भी शुरू हो चुका था लेकिन राजनीति के चलते निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है तो वहीं समाजसेवी अमित झंझावात ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से यह काम बंद पड़ा हुआ है और जगजाहिर है कि कंजर समाज के मुक्तिधाम में बरसात के समय बहुत समस्या आती है और आने वाले समय में बरसात अंतिम संस्कार के समय हालत और बदतर हो जाती है कंजर समाज का मुक्तिधाम पूरी तरह से बदहाल है हालात इतने बदतर हैं कि अंतिम संस्कार के जाते वक्त कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है,मुक्तिधाम परिसर पर बारिश में हालत और बदतर हो जाते हे,अंतिम संस्कार के लिए समाज के लोग परेशान होते हैं आपको बता दे तकरीबन 3 वर्ष पूर्व बरसात के समय तंबू लगाकर अंतिम संस्कार किया गया था जिसको सभी नेशनल मीडिया ने भी कवरेज किया था पर अफसोस आज भी हालात में कोई सुधार नहीं ऐसे में अब बरसात आने वाली है ऐसे में कोई घटना होगी तो केसे अंतिम संस्कार किया जाएगा समझ से परे हे ओर जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हे!!
स्टेट हेड एम.पी.अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट!!
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल