मोहन शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया गुना
म्याना में चौराहा पर श्री राधा कृष्ण मंदिर पर श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ व देव स्थापना*
म्याना में बह रही है श्री मद भागवत ज्ञान गंगा जिसका आज दूसरा दिन में कथा बाचक सुश्री दिव्याराधिका दासी जी के मधुर कंठ से बाचन किया जा रहा है आज की कथा में सुश्री दिव्याराधिका जी ने भक्तों को महाभारत के युद्ध,परीक्षत के जन्म की कथा,एवम अर्जुन व श्री कृष्ण के संबाद को सहजता और सरलता से सुनाए सभही भक्तों ने कथा का आनंद श्रवण बैठकर ,नाचकर ,झूम कर लिया
ये कथा दिनाँक 2 जून से 8 जून तक चलेगी इस कार्यक्रम में कथा परीक्षित श्री राधा रमन सरकार को बनाया गया है इसमें आचार्य जी श्री भगवान दास जी महन्त जी द्वारा पूजा पाठ किया जा रहा है कार्यक्रम में म्याना एवम आसपास के लोग तन,मन धन से सहयोग कर के भक्त मय अम्रत के रस पान कर रहे है
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो