शेख़ आसिफ़ न्यूज़24×7इंडिया खंडवा
*प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान म.प्र के राष्ट्रीय अध्यक्षश्री लक्की खत्री जी की अनुशंसा पर अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष मुकीम मंसूरी को नियुक्त किया गया।*
प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान म.प्र के राष्ट्रीय अध्यक्षश्री लक्की खत्री जी की अनुशंसा पर अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष मुकीम मंसूरी को नियुक्त किया गया।प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर सिंह चौहान जी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री राजेंद्र कुमार पाठक जी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री संतोष कुमार जैन जी की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान अल्पसंख्यक मोर्चा का मुकीम मंसूरी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया
सभी दोस्तों ने बधाई दी खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा जी खंडवा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल जी अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष फाजिल पटेल जी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री तैयब अली जी मंडल के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जी अशरफ भाई विनीत जैन जी नजर मंसूरी साहब नवाब मंसूरी साहब फरदीन मंसूरी इंदौर शरीफ कुरैशी नरसिंहपुर राजेश भाई सईद कुरैशी जी अनवर भाई उज्जैन कुर्बान भाई सरपंच सलीम भाई शौकत सेठ सदाकत सेठ हारून मास्टरआसिफ भाई गुराडिया तो किल भाई भोजा खेड़ी मोहिद भाई शिरपुर नवाब मंसूरी खालवा शाकिर मंसूरी इंदौर शाकिर मंसूरी खंडवा।
*शेख़ आसिफ़ खंडवा*
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल