काम्बिंग गस्त के दौरान आमला पुलिस गिरफ्तारी तथा स्थायी आठ वारण्टीयों को गिरफ्तार उपजेल मुलताई मे दाखिल ….
न्यूज़ 24x 7 इंडिया जिला बैतुल योगेश गुप्ता
धरपकड ….✍️
बैतुल / आमला
मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी है कि
पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे अवैध जुआ सट्टा शराब का धन्धा करने वाले की गिरफ्तारी एवं स्थायी तथा वारण्टियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 4 जुन की दरम्यानी रात्री में पुलिस थाना आमला मुलताई एवं बोरदेही द्वारा संयुक्त टीम बनाकर आमला में गस्त की गई तथा गस्त के दौरान धरपकड़ अभियान चलाकर श्रीमान न्यायालय आमला द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्टों की तामिली करते हुये कुल 6 गिरफ्तारी वारण्टियों अलावा 1 स्थायी गिरफ्तारी वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष आमला मे पेश किया गया। गिरफ्तार वारण्टियों मे धरमदास पिता मंगल पन्राोंम नि. बघवाड़ टिल्लू उर्फ रितेश पिता पारधी उइके नि. वार्ड न. 09 आमला प्रदीप पिता सुभाष पोहाल नि. रेल्वे पटरी के पास आमला कमलेश पिता जोगी यादव नि. बरसाली संजय पिता हरीराम सातनकर नि. कनौजिया मोनू पिता कैलाश राव बागंद्रे नि. जम्बाड़ा तथा स्थायी वारण्टी संजू उर्फ चंदू उइके नि. सेमरिया जोगी को गिरफ्तार किया जाकर उक्त वारण्टियों को न्यायालय पेश किया गया था जहाँ से न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने पर उपजेल मुलताई मे दाखिल कराया गया है।
More Stories
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
सेवानिवृत सैनिक का मनाया सम्मान समारोह
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने बहाली के लिए केंद्रीय मंत्री एवं विधायक को सौंपा ज्ञापन