रिपोर्टर – रवि भन्नारे
लोकेशन – गुबरेल
दिनांक 30/06 /2025 दिन सोमवार शासकीय प्राथमिक शाला खामढाना गुबरेल ग्राम पंचायत गुबरेल तहसील आमला जिला बैतूल मध्य प्रदेश के श्री श्यामा प्रसाद बेलवंशी गुरुजी प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला खामढाना में पदस्थ शिक्षक
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकगण
_श्री मनोज कुमार देशमुख ;श्री मदनलाल उईके CAC.श्री सुखदेव बेलवंशी ,श्री कमलेश देशमुख,श्री दीलिप कुमार डाहरे,श्री शंकर पवार,श्री सतीश सिंगारे, श्री अंतलाल सिंगारे, श्री टोडरमल नागवंशी प्रौफैसर मुलताई Govt कालेज, डाक्टर श्रीसम्पत देशमुख।
कार्यक्रम आयोजन कर्ता एवं सहयोगकर्ता पूर्व /वर्तमान छात्र एवं समस्त ग्रामवासीगण खामढाना गुबरेल
_श्री राजेश देशमुख,श्री रवि भन्नारे (पत्रकार), श्री दीलिप देशमुख,श्री सुरेश हिंगवे ,श्री सुखनंदन बेलवंशी, राहुल देशमुख, विनोद डहारे, धनराज देशमुख, श्री नज़रुलाल भन्नारे (टेंट डेकोरेशन), श्री मोनिश सिंगारे,श्री मिश्रीलाल बेलवंशी ,श्री रोहित बेलवंशी श्री गुनलाल जी सिंगारे श्री हनुमंत जी भन्नारे भूत पूर्व उपसरपंच ग्राम पंचायत गुबरेल।
सेवा प्रारंभ दिनांक 18 जुलाई 1997 से सेवा निवृत्ति दिनांक 30 जून 2025 दिन सोमवार को सेवानिवृत हुए अतः सर के द्वारा 28 वर्ष इसी छोटे से ग्राम में सेवा प्रदान की, इस शुभ अवसर पर समस्त पूर्व वर्तमान छात्रगण समस्त ग्रामवासीगन एवं समस्त जन शिक्षा केंद्र मोरखा के समस्त स्टाफ शिक्षक- शिक्षिका की गरिमा- मयी उपस्थिति के बीच माननीय गुरुजी शिक्षक का सम्मान किया, बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ, ग्राम में रैली जुलूस निकालकर नाच गाना कर बड़े ही उत्साह के साथ भव्य कार्यक्रम किया गया।
ग्राम खामढ़ाना से लेकर ग्राम गुबरेल तक रैली- जुलूस निकालकर प्रत्येक घर-घर में स्वागत अभिनंदन फूलों की माला एवं पुष्प गुच्चो तथा श्रीफ़ल की भेंट से स्वागत अभिनंदन किया गया।
शिक्षक के द्वारा दी गई सेवा से प्रभावित है, शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए 10 से 15 बच्चे शासकीय सेवा में लग चुके हैं,
शिक्षा की राह में अलग ज्योति जगाने वाले शिक्षक को कोटि-कोटि प्रणाम, दुख इस बात का है कि हमारे शिक्षक शैक्षणिक कार्य से मुक्त हो रहे हैं सभी ग्रामवासीयो शिक्षक के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे
समाज के लिए शिक्षा का योगदान कैसे दिया जाता है यह शिक्षक प्रेरणा स्रोत है
ग्राम वासियों के शिक्षक की विदाई में सभी के लिए स्वरुचिभोज का आयोजन किया गया तथा शिक्षक को अपने घर तक सह- सम्मान गाड़ी में बिठाकर घर पहुंचाया गया यह यादगार पल बहुत ही मार्मिक है जिसने भी देखा उन सभी लोगों की आंखें नम थी ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..