निवाड़ी से समर्थ नायक की रिपोर्ट
निवाड़ी- कलेक्टर श्री जांगिड़ ने एनएचएआई से गायों को गौशाला में भेजने तथा रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग गेट के पास सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए
कलेक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
—
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राहबीर योजना, कैश लैश उपचार योजना, सड़क मरम्मत, एनएचएआई से मवेशियों को हटाना, सड़क किनारे झाड़ियों को हटाया जाना एवं कांवड़ियों के आने पर यातायात व्यवस्था के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने राहबीर योजना एवं कैश लैश उपचार योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिले में उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जागरूकता बैनर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाए। श्री नीरज शर्मा ने उक्त योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राहबीर योजना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने एवं जान बचाने पर शासन द्वारा 25000 रुपए तथा सम्मानित किया जाएगा। कैश लैश उपचार योजना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को निजी अस्पताल में एक लाख पचास हजार रुपए तक कैश लैश उपचार दिया जाएगा।
कलेक्टर श्री जांगिड़ ने रेलवे स्टेशन निवाड़ी क्रॉसिंग गेट के दोनों ओर सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए। एनएचएआई से मवेशियों को हटाने एवं गायों को नजदीकी गौ शाला में पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मवेशियों को रेडियम बेल्ट पहनाने के निर्देश दिए। ओरछा तिगैला से ओरछा की ओर सड़क किनारे झाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सावन माह में कांवड़ियों के आने पर यातायात तथा कांवड़ यात्रा सुचारू रखने के निर्देश दिए। साथ ही थाना कोतवाली निवाड़ी परिसर में बरसात के पानी की निकासी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, एसडीएम श्री अनुराग निगवाल, एसडीओपी श्री मनमोहन सिंह बघेल, सूबेदार श्री नीरज शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत श्री ब्रह्म स्वरूप हंस, श्री विनोद जैन, निकायों के सीएमओ, बीएमओ डॉ आरसी मलारया एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ